छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय जल मिशन, नवनिर्वाचित संरपंचो को कराया गया शपथ ग्रहण

सूरजपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश नन्दनी साहू के मार्गदर्शन एवं उप संचालक पंचायत के निर्देशानुसार, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सूरजपुर में नवनिर्वाचित सरपंचों का उन्मुखीकरण परिचयात्मक प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान संकाय सदस्य निरोज सिंह के द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों का राष्ट्रीय जल जीवन मिशन का ‘‘कैच द रैन‘‘ अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में अवगत कराया गया है कि जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत ‘‘जल संचय जन भागीदारी- जन जागरूकता की ओर’’ एवं ’’जल जंगल एक प्रकृति अभियान’’ का आरंभ 22 मार्च से 30 नवम्बर 2025 तक चलाया जाना है। उक्त अभियान के अन्तर्गत जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन, जल निकायों का जियो टैगिंग, वैज्ञानिक संरक्षण योजनाएं तथा सभी जनपद पंचायतों में जल शक्ति केन्द्रों की स्थापना जागरूकता अभियान आदि सम्मिलित है। इस संबंध में राष्ट्रीय जल मिशन पर निर्वाचित सरपंचों का शपथ ग्रहण कराया गया। हम सब मिलकर जल आंदोलन को जन आन्दोलन बनाने की बात कही गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button