माता वैष्णो देवी जाना होगा आसान, इस स्टेशन से चलेगी क्लोन ट्रेन…
भारतीय रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस में बढ़ती सीटों की महामारी को देखते हुए डुप्लीकेट पुष्पक चलाने की तैयारी तेज कर दी गई है. डुप्लीकेट पुष्पक को 3 महीने के बाद लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से चलाया जाएगा. इसके अलावा लखनऊ से भोपाल के लिए वंदे भारत और पूरी, मुंबई और माता वैष्णो देवी के लिए नई ट्रेन भी जल्द शुरू की जाएगी.
सभी ट्रेनी के प्रस्ताव भेज दिए गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि गोमती नगर स्टेशन का दूसरा चरण 2 महीने में तैयार हो जाएगा. यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. पुष्पक की डुप्लीकेट चलाने के लिए 13 साल पहले प्लान बना था. इसे लखनऊ जंक्शन से पुष्पक एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद चलने की तैयारी थी लेकिन, अब इसे गोमती नगर स्टेशन से चलने की योजना है. प्रस्ताव भेजा जा चुका है बस अनुमति का इंतजार है.
माता वैष्णो देवी के लिए चलेगी नई ट्रेन
डीआरएम के अनुसार लखनऊ से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जा चुकी है. ऐसे में अब भोपाल के लिए वंदे भारत चलाई जाएगी. लखनऊ से पुरी के लिए नई ट्रेन चलेगी. वहीं अभी नीलांचल एक्सप्रेस ही है. माता वैष्णो देवी और मुंबई के लिए भी एक ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें तीन से चार महीने लग सकते हैं. डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि हाई स्पीड ट्रेन के लिए तीसरी और चौथी लाइन बनने पर जोर है. उन्होंने बताया कि 7 अमृत स्टेशन अगले महीने बन जाएंगे.
डबल डेकर एक्सप्रेस
दिल्ली जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस को सीतापुर के रास्ते पीलीभीत होते हुए दिल्ली के लिए चलाने की तैयारी है. इसकी समय सारणी भी बन गई है. इसके अलावा गोमती नगर से डिब्रूगढ़ के बीच मां कामाख्या जाने के लिए नई ट्रेन का संचालन हो सकता है. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है. ऐसे में जल्द ही गोमतीनगर से डिब्रूगढ़ के बीच नई ट्रेन का संचालन हो सकता है.