पहलगाम हमले पर ‘मन की बात’: सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में विचार व फोटो आमंत्रित
अक्षय तृतीया पर बच्चों की विशेष प्रार्थना
रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रायपुर के सीमंधर स्वामी जैन मंदिर और जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में श्रद्धांजलि और भावनात्मक अभिव्यक्ति का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आम जनता से “मन की बात” विषय पर विचार, कविताएं, शॉर्ट स्टोरीज़ और फोटोज आमंत्रित किए गए हैं।
ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष बैद और महासचिव महेंद्र कोचर ने बताया कि यह पहल इस आतंकी घटना को लेकर जनमानस के मन में चल रही पीड़ा, गुस्से और संवेदना को सामने लाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा, “देश में इस हमले ने भावनात्मक लहर पैदा की है, जिसे रचनात्मक अभिव्यक्ति मिलनी चाहिए।”
पोस्टर मेकिंग से शांति और एकता का संदेश
खरतरगच्छ महिला परिषद की राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती मंजू कोठारी ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत लोग पोस्टर मेकिंग के माध्यम से भी अपनी बात रख सकते हैं। प्रस्तावित विषयों में शामिल हैं:
शहीदों की वीरता और बलिदान की याद।
आतंकवाद की निंदा और शांति का संदेश।
पहलगाम का प्राकृतिक सौंदर्य और आतंकवाद का असर।
पीड़ितों की पीड़ा और संवेदना।
राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का संदेश।
कार्यक्रम में हर उम्र के लोग भाग ले सकते हैं, और अपने विचार कविता, कहानी या कलाकृति के रूप में भेज सकते हैं।
अक्षय तृतीया पर बच्चों की श्रद्धांजलि
ट्रस्टी नीलेश गोलछा और डॉ. योगेश बंगानी ने बताया कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में बच्चों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
संपर्क जानकारी
इस आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी या सहभागिता के लिए श्रीमती मंजू कोठारी से मो. 8770377756 पर संपर्क किया जा सकता है।