कोरबा। लायंस क्लब द्वारा 1 जुलाई को लायंस स्कूल टीपी नगर एवं लायंस स्कूल सीतामढ़ी में शाला प्रवेशोत्सव बच्चों को गिफ्ट, चॉकलेट देकर मनाया गया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।
लायंस क्लब ऑफिस में डॉक्टर्स एवं सीए डे कार्यक्रम भी मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ.सब्बरवाल, डॉ. सरफराज अली, डॉ. फरनाज शेख, डॉ.अनिल अरोरा, डॉ. एसएस मिश्रा एवं सीए प्रमेश चंदेल, दीपक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती मोनिका अग्रवाल का शॉल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा सारगर्भित उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रोहित राजवाड़े ने किया। राजवाड़े ने कहा कि डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। भगवान के बाद डॉक्टर्स ही हैं, जो इंसानों को दूसरा जीवनदान देते हैं। डॉक्टर्स जरूरतमंद लोगों को ठीक करने, उन्हें स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कोविड महामारी के दौरान इनका योगदान किसी से छिपा नहीं है, लेकिन फिर भी कई बार हम इनको धन्यवाद कहना भूल जाते हैं। डॉक्टर्स डे हमें मौका देता है, डॉक्टर्स को उनके नि:स्वार्थ काम के लिए थैंक्स कहने का। कार्यक्रम में जयप्रकाश अगवाल, सचिव रविशंकर सिंह, राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), एसके अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) मधु पाण्डेय, मनमोहन यादव, अन्य सदस्य, प्राचार्य द्वय रमेश शर्मा व जीआर हंस एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।