शाला त्यागी बच्चों को समर कैंप में शामिल करने से मिलेगा प्रोत्साहन : कमिश्नर डोमन सिंह
जगदलपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप सुशासन तिहार में आम जनता से प्राप्त समस्या-शिकायत सम्बन्धी आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण करें। इस दिशा में आवेदन पत्रों का परीक्षण कर सम्बन्धित विभागों एवं कार्यालयों को भेजी जाए और मांगों के निराकरण को भी यथासंभव जरूरत के अनुरूप प्राथमिकता देवें। साथ ही निराकरण स्थिति के बारे में आवेदक को सूचना दी जाए।
स्कूली बच्चों के रचनात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 05 से 20 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जाए, जिसमें शाला त्यागी बच्चों को अवश्य शामिल करें, ताकि उक्त ड्राप आउट बच्चे स्कूल से पुनः जुड़ने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संभाग के सभी कलेक्टर्स को चैपाल में आम जनता से भेंट एवं फीडबैक के आधार पर कार्यवाही सहित सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों के आयोजन तैयारी की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए।
कमिश्नर ने सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविरों को आम जनता की सुविधा के मद्देनजर कलस्टर में आयोजित करने सहित आश्रित ग्राम पंचायतों के अनुसार उपयुक्त शिविर स्थल, शिविर प्रभारी इत्यादि व्यवस्था को सुनिश्चित करने कहा। साथ ही समाधान शिविर के साथ स्वास्थ्य शिविर अवश्य आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान शिविर आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने सहित जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराने कहा। सुशासन तिहार के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में भी नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित समस्या-शिकायतों के निवारण पर ध्यान देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने चौपाल के तहत एक दिन में एक ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की आवश्यकता का आंकलन करने सहित जन समस्याओं के निवारण के लिए पहल किए जाने कहा। साथ ही सम्बन्धित ब्लॉक मुख्यालय में बैठक लेकर सभी चैपाल नोडल अधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में ग्राम विकास योजना तैयार करने के निर्देश :
कमिश्नर ने कलेक्टर्स से नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में स्थापित नवीन कैम्पों के 10 किलोमीटर परिधि में अवस्थित सभी ग्रामों का सर्वेक्षण जल्द पूर्ण कर ग्राम विकास योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन ग्रामों के समग्र विकास के लिए सभी मूलभूत आवश्यकताओं सहित ग्रामीणों को पात्रता के आधार पर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से सेचुरेशन करने पर ध्यान केंद्रीत किए जाने के निर्देश दिए।
समर कैम्प में अधिकाधिक बच्चों की सहभागिता पर बल :
कमिश्नर ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों की सुविधा के अनुरूप समर कैंप आयोजन कर इन बच्चों को चित्रकला, शिल्पकलाओं, खेलकूद इत्यादि रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किए जाने कहा। समर कैंप में शाला त्यागी बच्चों को अनिवार्य रूप से शामिल कर उन्हें स्कूल से पुनः जोड़ने पर ज्यादा फोकस करें। उन्होंने समर कैंप के आयोजन में शिक्षा से जुड़े स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लेने भी कहा। साथ ही समर कैंप के लिए आवश्यक व्यवस्था समग्र शिक्षा तथा स्थानीय पंचायतों के द्वारा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। समर कैंप के सुचारू संचालन हेतु शिक्षा विभाग सहित समग्र शिक्षा के मैदानी अमले को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपने कहा। वहीं सम्बन्धित एसडीएम एवं तहसीलदारों के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में नवीन आपराधिक कानून के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए, जिसके तहत जेल, अस्पताल सहित अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा विकसित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में सभी कलेक्टर्स ने अपने जिले में सुशासन तिहार के अन्तर्गत आवेदन पत्रों के निराकरण और सामाधान शिविर आयोजन तैयारी के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर हरिश एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन सहित डिप्टी कमिश्नर आरती वासनिक एवं गीता रायस्त और अन्य अधिकारी मौजूद थे।