ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का भव्य शुभारंभ
गांव को मिला “डिजिटल ग्राम पंचायत” का दर्जा
सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिले के जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्राम पंचायत के अतिथि चंदा, सरपंच उज्जवल मिरी एवं आलोक पटेल दौलतराम जायसवाल पंचायत सचिव की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और इस पहल का स्वागत किया।
अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना ग्रामवासियों के लिए एक नई डिजिटल युग की शुरुआत है। यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी सेवाओं की आसान पहुँच सुनिश्चित करेगा, जिससे लोगों को दूर दराज के शहरों या जनपद कार्यालयों में बार-बार जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय एवं निवास प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।