जन्म के कुछ दिनों बाद एलिजा का बना जाति प्रमाण पत्र
कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के विशेष पहल पर नवजात शिशुओं के आवश्यक दस्तावेज सुगमतापूर्वक तैयार
बीजापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कलेक्टर संबित मिश्रा के विशेष पहल पर नवजात शिशुओं को 4 प्रकार की विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिससे जिले के सभी पालकों में खुशी का लहर है। प्रशासन द्वारा नवजात शिशुओं के जन्म के तुरंत बाद जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड में नाम प्रविष्टि, आधार कार्ड एवं स्थाई जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे पालकों ने अपनी-अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त कर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
तुमनार निवासी पाण्डु तेलम ने बताया कि उनकी पुत्री एलिजा तेलम का जन्म 08 अक्टूबर 2024 को हुआ जिसका जन्म प्रमाण पत्र जारी होने के तुरंत बाद 16 दिसम्बर को जाति प्रमाण पत्र का आवेदन अपलोड हुआ और 14 दिसम्बर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीजापुर द्वारा स्थाई जाति प्रमाण पत्र अनुमोदन उपरांत जारी हो गया।
पाण्डु तेलम ने बताया कि जिला प्रशासन के इस विशेष पहल से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के पालकों एवं जो पालक ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं अथवा शासकीय कार्यालयों के गतिविधि से परिचित नहीं हैं उनके लिए बहुत ही लाभदायक है। क्योकि बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने में कार्यालयों का चक्कर काटना अपने काम, धंधा, रोजी-रोटी को छोड़कर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है इन सब समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। वहीं बच्चों की पढ़ाई छात्रवृत्ति सहित अन्य शासकीय योजनाओं से जुड़ने में भी सुगमता होगी। प्रशासन की पहुंच हमारे ग्रामीण परिवेश और हमारे परिवार तक होने से हमें सुगमतापूर्वक इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह जिला प्रशासन का बहुत ही सार्थक पहल है। कलेक्टर महोदय को इसके लिए पाण्डु तेलम ने हृदय से आभार व्यक्त किया।