सहायता शिविर में दिव्यांगजनों को मिलेंगे कृत्रिम सहायक उपकरण
सुकमा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिला प्रशासन सुकमा एवं भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में ओसवाल भवन, सुकमा में तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का अंतिम दिन शुक्रवार को निर्धारित किया गया है। शिविर में दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।
शिविर में समिति द्वारा ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कैलिपर्स, जूते, नकली हाथ-पैर, वॉकर एवं स्टीक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही, मेडिकल बोर्ड द्वारा मौके पर दिव्यांगजनों की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। इस कल्याणकारी पहल से सुकमा जिले के दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए आवश्यकतानुसार कृत्रिम सहायक उपकरण मिल सकेंगे। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक जरूरतमंदों को शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।