छत्तीसगढ़

दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना से महिलाएं आर्थिक एवं स्वावलंबन की दिशा में बनेंगी आत्मनिर्भर : डॉ. रमन सिंह

– विधानसभा अध्यक्ष ने दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना अंतर्गत 9 महिला हितग्राहियों को प्रदान किया ई-रिक्शा

राजनांदगांव (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज स्पीकर हाऊस राजनांदगांव में दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना अंतर्गत 9 महिला हितग्राहियों को ई-रिक्शा प्रदान किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी हितग्राहियों को ई-रिक्शा मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना श्रम विभाग की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक और स्वावलंबन की दिशा में आत्मनिर्भर बनने के लिए ई-रिक्शा प्रदान किया गया है। दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत प्रत्येक महिला हितग्राहियों को 1 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा से अब महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी और अपने परिवार की सभी जरूरतों पूरा कर पाएंगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने हितग्राहियों से चर्चा की और परिवार में मदद करने कहा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जिले के ग्राम केसला निवासी गीता यादव, ग्राम पदुमतरा निवासी ललिता, ग्राम धर्मापुर निवासी गायत्री बाई, ग्राम अछोली निवासी नीलम ओझा, ग्राम भंवरमरा निवासी रजनी गुप्ता, रामकृष्ण वार्ड निवासी वर्षा रानी, तिलक वार्ड निवासी किरण बाई, मोतीपुर वार्ड निवासी अनुपा देवांगन, शंकरपुर वार्ड निवासी पुष्पलता देवांगन को ई-रिक्शा प्रदान किया।

श्रम विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत निर्माणी महिला श्रमिकों के स्वरोजगार एवं अपनी परिवार की आय में वृद्धि को बढ़ाने हेतु दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना संचालित की जा रही है। महिला हितग्राहियों द्वारा ई-रिक्शा चलाकर प्रतिदिन 400 रूपए से 600 रूपए तक की आमदनी प्राप्त कर रही है। इस तरह माह में 12 हजार रूपए से 18 हजार रूपए तक की आमदनी हो रही है।

परिवार की आय में वृद्धि से परिवार की आर्थिक स्थिति में मदद मिल रही है। जिससे महिलाएं घर का खर्च एवं बैंक की किस्त की राशि भी आसानी से जमा कर लेती है। आमदनी अच्छी होने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। जिले में दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना अंतर्गत अब तक जिले में 263 महिला हितग्राही लाभान्वित हुए है। साथ ही मुख्यमंत्री ई-रिक्शा सहायता योजना अंतर्गत अब तक 272 महिला व पुरूष हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा, समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा श्रमपदाधिकारी संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button