होटल के स्विमिंग पूल में मिला एग्रो कंपनी के जीएम का शव, जांच जारी
बिलासपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। बिलासपुर के रेड डायमंड होटल के स्विमिंग पूल में हैदराबाद निवासी और एग्रो कंपनी के जनरल मैनेजर मोहम्मद फारूक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, 54 वर्षीय फारूक कंपनी के काम से बिलासपुर आए थे और होटल में चेक इन करने के बाद तैरने के लिए स्विमिंग पूल गए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना का विवरण
हैदराबाद निवासी मोहम्मद फारूक ने 24 अप्रैल को क्लाइंट विजिट के लिए बिलासपुर का दौरा किया था। कामकाज निपटाने के बाद उन्होंने रेड डायमंड होटल के रूम नंबर 211 में चेक इन किया। रात को स्विमिंग पूल में अकेले तैरते वक्त उनकी जान चली गई। घटना के समय पूल एरिया में कोई अन्य गेस्ट या होटल कर्मचारी मौजूद नहीं था।
काफी देर तक बाहर न निकलने पर कर्मचारियों ने स्विमिंग पूल में जाकर देखा, जहां फारूक का शव पानी में तैरता मिला। होटल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तोरवा थाना पुलिस ने फारूक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच की स्थिति
पुलिस ने उनके कमरे से मोबाइल, पर्स और बैग जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
परिजनों को दी गई सूचना
घटना की सूचना मोहम्मद फारूक के परिवार को दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि किसी भी तरह की चूक या लापरवाही सामने आए तो कार्रवाई की जा सके।