छत्तीसगढ़
गुरुघासीदास जयंती समारोह एक दिवसीय मेला में सम्मिलित होंगे पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन
कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। . सतनामी युवा संगठन दर्री द्वारा आयोजित गुरुघासीदास जयंती समारोह एक दिवसीय मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।
इस अवसर पर पार्षद श्री देवांगन ने समाज के पदाधिकारियो के साथ पूजा अर्चना की।उन्होंने सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास को नमन किया। श्री देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज को एकता, समरसता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने सदाचार को अपनाने की प्रेरणा दी। श्री देवांगन ने कहा, “गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का उत्थान संभव है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम समाज में नई चेतना का संचार कर सकते हैं।