छत्तीसगढ़

बड़ी खबर- तखतपुर विधायक माननीय धर्मजीत सिंह जी के समक्ष तखतपुर विधानसभा के दिग्गज

 

नेताओं,जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों का भाजपा में प्रवेश

 

आज दिनांक 5 मई 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के जिला सचिव एवं छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बिलासपुर जिला अध्यक्ष बिहारी सिंह टोडर एवं शासकीय जीएमपी कॉलेज तखतपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व नगर पालिका तखतपुर के पूर्व पार्षद एवं सभापति संदीप खांडे के नेतृत्व में आज सैकड़ों संख्या में जनप्रतिनिधियों समाज प्रमुखों एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी में तखतपुर विधायक माननीय धर्मजीत सिंह जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य माननीय संतोष कौशिक जी से प्रभावित होकर एवं डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव राय जी की जनता के लिए विभिन्न योजनाओं, कार्य प्रणालियों से प्रभावित होकर सैकड़ो की तादात में अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधि गण,समाज प्रमुख एवं साथ में अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधि गण भी बड़ी संख्या भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह जी, माननीय संतोष कौशिक जी ने भाजपा के विशेष बैठक वासु चकरभाठा में भाजपा की गमछा पहना कर विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी तखतपुर क्षेत्र की सभी मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे,

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले मुख्य नेताओं में पहला जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के सचिव एवं छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बिलासपुर के जिलाध्यक्ष श्री बिहारी सिंह टोडर है वो नेता है जो पूर्व में तखतपुर विधानसभा से दो बार कांग्रेस से टिकट की मांग कर चुके थे, जो अनुसूचित जाति वर्ग से आते है और तखतपुर के अनुसूचित जाति वर्ग के साथ क्षेत्र में सभी वर्गो में काफी जमीनी पकड़ रखते है,दूसरा शासकीय जीएमपी कॉलेज तखतपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं नगर पालिका तखतपुर के पूर्व पार्षद, सभापति श्री संदीप खांडे है, इनके साथ में मेडपार बाजार के सरपंच श्रीमती सत्यवती घृतलहरे, सरपंच प्रतिनिधि श्री दिनेश घृतलहरे, श्री राजू खांडे सरपंच राजपुर, श्रीमती मीना दिवाकर सरपंच सोनबंधा, श्री विवेकानंद दिनकर सरपंच प्रतिनिधि सोनबंधा, श्री नरेश लहरे सरपंच बेलगहना, श्री लालाराम पात्र सरपंच पोडिकला, श्रीमती पूजा बैरेट सरपंच मोढ़हे, श्री प्रमोद बैरेट सरपंच प्रतिनिधि मोढ़े, श्रीमती खेलन अनंत सरपंच लमेर, श्री राहुल आनंद सरपंच प्रतिनिधि लमेर, श्री रामस्वरूप वस्त्रकर सरपंच बीजा, श्री अनिल खांडे पंच बीजा, श्री मति सुमित्रा टंडन सरपंच भरारी, श्रीमती सुनीता चेलकर सरपंच चनाडोंगरी, श्री संजय सोनवानी सरपंच खमरिया, श्रीमती शिव कुमारी वस्त्रकर सरपंच कुआ , श्री संतोष वस्त्रकर सरपंच प्रतिनिधि कुआं, श्रीमती पवित्रा सरपंच गुनसरी, श्री नीलकमल कुर्रे सरपंच प्रतिनिधि गुनसरी, श्रीमती सीमा लहरे सरपंच भिलौनी, श्री गणेश खांडे सरपंच कपसिया खुर्द, श्री राधा अविनाश वर्मा सरपंच खजुरी, श्रीमती मंजुला भार्गव सरपंच मरहिकापा, श्री बबलू भार्गव सरपंच प्रतिनिधि मरहिकापा, श्री राम कुमार कौशिक सरपंच देवरी खुर्द, श्री राजेश्वर मेहर सरपंच सकेती, श्री प्रवीण कौशिक सरपंच काठकोनी, श्रीमती प्रिया खांडे सरपंच घोंघाड़ीह, श्री राम नारायण खांडे,सरपंच प्रतिनिधि घोंघाड़ीह, श्री दिलीप पात्रे पूर्व सरपंच भुण्डा, श्री रामकुमार कुर्रे पंच भौवाकापा, श्री दुखीराम बघेल पंच कपासिया खुर्द,श्रीमती सीमा साहू उपसरपंच भरारी,श्रीमती शशि बंजारे सरपंच खपरी, श्री रमेश संते अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ ग्राम इकाई घुटकू, श्री मन्नू शोंचे भंडारी सतनामी समाज घुटकु, श्री प्रदीप पाटले पूर्व उपसरपंच बेलसरा, श्री प्रशांत अनंत ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ तखतपुर, श्री कोमल दिनकर पंच पूर्व जोन अध्यक्ष कांग्रेस बेलगहना, डेविड आनंत जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ बिलासपुर,

कृष्ण जांगड़े जिला सचिव छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ बिलासपुर, ब्यास नारायण खांडे पूर्व उपसरपंच घोंघडीह,कोमल टोडर पंच नेवरा,विजय कुर्रे ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य सतनाम महासंघ तखतपुर, दिगपाल भास्कर ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ तखतपुर, किशोर जांगड़े पूर्व अध्यक्ष राजीव मितान क्लब नेवरा, रामभरोस मरावी उप सरपंच कपासिया खुर्द, वेद प्रकाश बघेल पूर्व पंच बेलगहना, राजेश घृतलहरे ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य सतनाम महासंघ तखतपुर, अजय लहरे पंच राजपुर, द्वारिका लहरे पंच राजपुर, नागेश्वर वर्मा सरपंच गनियारी, लक्ष्मण वर्मा सरपंच बेलटुकरी , रोहित साहू सरपंच प्रतिनिधि भुण्डा, अश्वनी भास्कर सरपंच प्रतिनिधि भरारी ,जितेंद्र जांगड़े महासचिव ब्लॉक युवा कांग्रेस तखतपुर, श्यामल खांडे पूर्व पंच अराइबंध, मोहित खंडे पंच अराई बंध सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, समाज प्रमुख लोग शामिल हुए, इस अवसर पर जनपद पंचायत तखतपुर उपाध्यक्ष राकेश तिवारी जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष कश्यप जी,जिला पंचायत सदस्य भारती माली जी, सभापति अमृता साहू जी, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव जी, नैन लाल साहू जी, रवि मेहर जी , संतोष वस्ञकार जी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण उपस्थित थे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button