कोरबा -// छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साल भर बाद भी हॉस्पिटल में लगने वाले शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो लगा होर्डिंग बैनर लगा कर काम चला रहे है ,स्वास्थ्य विभाग के अफसर और कर्मचारी इसे नई सरकार के कार्यकाल में भी अनदेखा कर रहे हैं ,
पूरा मामला कोरबा जिला के स्वास्थ्य केन्द्र पसान का है
कोरबा | स्वास्थ्य केंद्र पसान में मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर में ऐसे ही हालत मिले। यह स्थिति तो तब है जब सरकार की ओर से योजना के प्रचार-प्रसार के लिए अलग से कर्मचारियों को नियुक्त किया हुआ है। इसके अलावा विभाग में आईईसी कोआर्डिनेटर भी नियुक्त किए हुए हैं। इनका मूल काम ही विभाग की गतिविधियों का बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार करना है। इसी से विभाग के सम्बन्धित जिम्मेदारों की ओर से मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर बरती जा रही संवेदन हीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री बदलने के करीब सालभर बाद भी पुराने होर्डिंग-बैनरों से काम चलाया जा रहा है।
शिविर में लगे बैनर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो देखकर हर कोई चुटकी लेता रहा। कुछ जानकार लोग इसे लेकर हंसी-मजाक भी करते है। मुख्यमंत्री बदले सालो हो गए, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी याद ही नहीं है। लगता है चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ , व Bmo पोड़ी उपरोड़ा डॉ. दीपक सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र पसान का निरीक्षण भी नही किया है नही तो इतनी बड़ी लापरवाही पर संज्ञान जरूर लेते ।