कोरबा। जंगल में पुटू बीनने गई एक महिला पर 3 भालुओं ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया है। घायल को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बालको थाना और बालको वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेला की निवासी 36 वर्षीय कमला भगत पति दिलीप भगत गांव के ही 15 अन्य लोगों के साथ नवाडीह टापरा जंगल में पुटू बीनने गई थी। सभी लोग जंगल में अलग-अलग स्थान पर पुटू बीन रहे थे। इस दौरान अचानक तीन भालू वहां पर आ गए जहां कमला भगत पुटू बीन रही थी।
भालुओं ने कमला पर हमला कर दिया तो अपने बचाव में वह चीखने-चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आसपास पुटू बीन रहे सभी लोग वहां पहुंचे और भालू को किसी तरह भगाया, तब जाकर महिला की जान बची। कमला के सिर पर गहरी चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही कमला का पति भी जंगल पहुंचा। ग्रामीणों ने किसी तरह कमला को अस्पताल पहुंचाया और सूचना वन विभाग को भी दी गई। वन कर्मी ने ग्रामीणों का बयान दर्ज करने के साथ ही तात्कालिक तौर पर दी जाने वाली सहायता राशि प्रदान की।