कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर निवासी डॉ.आशा आजाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित हुईं। 15 जून को छंदबद्ध भारत का संविधान पुस्तक का विमोचन एवं सम्मान समारोह हिंदी भवन विष्णु दिगम्बर मार्ग नई दिल्ली में हुआ। मुख्य अतिथि मिनाक्षी लेखी पूर्व विदेश मंत्री एवं सांस्कृतिक राज्य मंत्री विशिष्ट अतिथि डॉ.सुरेश सिंह शौर्य ‘प्रियदर्शी’ (पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गृह मंत्रालय), डॉ. संतोष खन्ना (पूर्व न्यायाधीश), डॉ.राम सिंह (वरिष्ठ साहित्यकार), शकुंतला कालरा (वरिष्ठ साहित्यकार), आलोक कुमार (भारत प्रमुख गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड), डॉ. श्याम सिंह ‘शशि’ (पद्मश्री) की मौजूदगी में डॉ. आजाद को सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि विश्व का प्रथम छंदबद्ध भारत का संविधान पुस्तक ही नहीं अपितु एक ग्रंथ के रूप में मान्यता प्राप्त हुई। डॉ. आशा आजाद, कोरबा छत्तीसगढ़ से अनुच्छेद 226, विषय-प्रतिषेध, उत्प्रेषण, अधिकारपृच्छा पद्यमय व्याख्या की गई है, जिनके लिए उन्हें सम्मान मिला है। छत्तीसगढ़ से डॉ. सुकमोती चौहान, डॉ. गीता विश्वकर्मा, डॉ.आशा मेहर, मनीभाई, डिजेन्द्र कुर्रे, डॉ. गुलशन खम्हारी, वेदक्रांति, डॉ. गीता उपाध्याय, डॉ. अजय पटनायक, शिशकुमार श्रीवास एवं अन्य साहित्यकार भी सम्मानित किए गए।