कोरबा। बाजारों एवं हटरी में घूम-घूम कर मोबाइल फोन चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से कुल 16 नग मोबाइल को बरामद हुआ है।
सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाजार में खरीदारी करने आने वाले अनेक ग्राहकों के मोबाइल चोरी कर लिए जाने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सायबर सेल व सीएसईबी चौकी प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी तरह की चोरी के एक मामले में एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की गई। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तुलसीनगर में सामुदायिक भवन के पास 2 लडक़े बहुत सारा पुराना मोबाईल फोन रखे हंै तथा बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहे हंै। सूचना पर घेराबंदी करते हुए बताए गए हुलिया के आधार पर 2 युवकों मनोरंजन कुमार मण्डल पिता श्रीराम मण्डल 24 वर्ष निवासी महाराजपुर बाजार थाना तालझाड़ी व लोबिन कुमार महतो पिता लक्ष्मीप्रसाद महतो 28 वर्ष निवासी बाबुपुर थाना तीनपहाड़ जिला साहेबगंज (झारखण्ड) को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में इन्होंने गांव से आकर बाजारों में चोरी करना बताया। युवकों के पास मौजूद बैग को चेक करने पर चोरी के दर्ज मामले में शामिल 2 मोबाईल फोन के अलावा कुल 14 विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल फोन बरामद हुए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) दंड प्रक्रिया संहिता व 379,34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर जेल दाखिल कराया गया।