कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 5 से 12 जून तक पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। प्रत्येक दिवस हेतु अलग-अलग विषय निर्धारित हैं। स्वस्थ जीवन शैली विषय पर पहले दिन कार्यक्रम हुए। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 कोरबा में शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य श्रीमती संध्या लकड़ा के मार्गदर्शन में शिक्षकों, पालकगण व विद्यार्थियों ने पौधा रोपण किया। सभी ने मिलकर प्रकृति की सैर की तथा पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया। प्राचार्य ने प्रदूषण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त कर कहा कि प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से ही पौधे लगाना आवश्यक है। कार्यक्रम में शिक्षक व्हीके वर्मा, श्री विश्वकर्मा, श्रीमती भुवनेश्वरी राठौर, सुश्री सुप्रिया नर्स आदि ने सहयोग किया।