कोरबा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता हुई 3 नाबालिग लड़कियों के मामले में बहला-फुसला कर भगा ले जाने का अपराध अपहरण की धारा के तहत पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू की गई। कोशिशों के बीच दीगर राज्य से 3 लड़कियों को बरामद कर कोरबा लाया गया। एक नाबालिक उड़ीसा और दूसरी को उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया।
मामलों में परिजन की रिपोर्ट पर थाना दर्री में 2 व थाना हरदीबाजार में 1 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन में पता तलाश किया जा रहा था। दर्री पुलिस के द्वारा उडि़सा जाकर अपहृत बालिका को बरामद किया गया एवं दूसरे को रेलवे पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश जाकर बरामद किया गया। हरदीबाजार पुलिस के द्वारा अपहृत बालिका को कोरबा से बरामद किया गया। तीनों बालिकाओं को पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई बाद सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।