कोरबा। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सतीश जैन 24 साल बाद फिर से नये अंदाज़ में धमाकेदार फि़ल्म मोर छंइहा भुईया-2 लेकर आ रहे हैं।
फिल्म के संबंध में प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रवार्ता आहूत कर निर्माता सतीश जैन, अभिनेता मन, दीपक साहू, अभिनेत्री एल्सा घोष, दीक्षा जायसवाल ने बताया कि तकनीकी रूप से यह फिल्म अब तक की सर्वश्रेष्ठ छत्तीसगढ़ी फिल्म है। निर्देशक-सतीश जैन ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं को गूंथ कर गांव व शहर के रहन-सहन तथा पुराने और नये जनरेशन की भावनाओं को दिल की गहराइयों में पिरो कर सजाया है। मोर छंइहा भुईया 2 मनोरंजन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान व आयाम गढ़ेगी। इस फिल्म में कुल 8 गाने हैं, जो छत्तीसगढ़ी संगीत से लबालब है।
फिल्म में पुष्पेंद्र सिंह, नितिन ग्वाला, क्रांति दीक्षित और धर्मेंद्र चौबे ने खलनायक की भूमिका निभाई है। अन्य कलाकारो में-अनिल शर्मा, प्रीति राजवैद्य, सुरेश गोडाले, मनोज जोशी, अंजली सिंह, सुमित्रा साहु, मनोज वर्मा, प्रदीप शर्मा, शीतल शर्मा, रजनीश झांझी छोटे लाल साहू, डॉ. अजय सहाय, आलोक मिश्रा, शुभम यादव, जॉनसन अरूण, सलीम खान, जयराम भगवानी, राजेन्द्र कपूर, नकुल महलवार हैं। सतीश जैन ने कोरबा जिलावासियों से कहा है कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी।