विभाग की कार्यवाही से लापरवाह बस मालिकों में हडक़म्प


कोरबा। बसों में हो रहे दुर्घटना को लेकर कोरबा जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में मातहत कर्मचारियों के साथ जिले के सभी चौक-चौराहों में बसों का निरीक्षण किया गया। 
जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा के नेतृत्व में ऑफिस स्टाफ सतानंद जांगड़े, संजय वस्त्रकार, विकास ठाकुर, प्रवर्तन स्टाफ एएसआई प्रवीण कुमार, प्रधान आरक्षक केपी यादव, लोमस वर्मा, कोरबा ट्रैफिक एएसआई ईश्वरी प्रसाद लहरे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा जिले के 30 बसों और निजी यात्री सहित साधारण बसों की चेकिंग कल रात और आज दिनभर की गई। चेकिंग के दौरान बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, दस्तावेजों की जांच की गई। बसों के सुरक्षा मानकों तथा अग्निशमन, फस्र्ट एड बॉक्स, सीट बेल्ट सहित चालक के नशामुक्ति होने संबंधी जांच की गई। जांच के दौरान देवांगन ट्रैव्हल्र्स के सीजी-12बीई-1957 में बिना परमिशन के 66/192 के तहत 24 सीटर बस पर 600 रुपए प्रति सीट की दर से ऑनलाइन टैक्स जमा करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार डीएल-1व्हीए8706 12 सीटर ट्रैव्हल्र्स सीट पर 300 रुपए और कलिंग कमर्शियल 32 सीटर बस सीजी-13एयू-5595 में 1 हजार रुपए प्रति सीट के हिसाब से कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा 30 बसों का निरीक्षण गौमाता चौक, कटघोरा, बालको, आईटीआई चौक, कुसमुंडा और दीपका में किया गया।  3 बसों में कमी पाए जाने पर जप्त किया गया है जिन्हें दीपका थाना और परिवहन कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *