कोरबा। जिले में तरह-तरह के अवैध नशा जैसे- अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाईयां, एम्पुल आदि की बिक्री कर नशे के सौदागर युवा पीढ़ी को न सिर्फ नशे की गर्त में ढकेल रहे हैं बल्कि उन्हें अपराध करने की ओर अग्रसर भी कर रहे हैं। नशे की आगोश में नाबालिग बच्चों से लेकर नई पीढ़ी के युवा चोरी, कबाड़ चोरी सहित अन्य तरह के अपराधों व गैर सामाजिक कार्यों में संलिप्त हो रहे हैं।
इसी कड़ी में चौकी मानिकपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आदतन गांजा विक्रेता से गांजे की खेप बरामद की है लेकिन इस मामले में बताया जा रहा है कि एक युवक अनजाने में अपराध का सहभागी बन गया है। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पोंड़ीबहार से आरएसएस नगर की तरफ़ आ रहा है और उसके गाड़ी के डिक्की में गाँजा रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक से मात्र 40 ग्राम गाँजा बरामद किया। गाँजा के संबंध में उससे पूछने पर बताया गया कि पोड़ीबहार के राजपूत ऑटो ड्राइवर के कहने पर उक्त पैकेट को खरमोरा के रवि साहू के पास से ला रहा है लेकिन उसे यह नहीं पता कि इसमें क्या रखा है। पुलिस द्वारा युवक से रवि साहू का पता करने पर वर्तमान में अड़भार में रहने की जानकारी मिली। कोरबा से तत्काल टीम रवाना कर आरोपी रवि साहू को 3 किलोग्राम गाँजा के साथ गिरफ़्तार किया गया। चौकी मानिकपुर में 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।