कोरबा। प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने तथा एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने, सातवें वेतनमान के एरियर्स की बकाया अंतिम किस्त देने, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने और अन्य मुद्दे को लेकर छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कटघोरा तहसीलदार को सौंपा गया। इस दौरान छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के खंड संयोजक विनय सोनवानी, डॉ. कमल कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, संरक्षक जे पी उपाध्याय, विभूति सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र काठले संभागीय अध्यक्ष, अभिमन्यु टेकाम, संतोष कुमार थवाईत ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ. रामचरण साहू, श्यामलाल राठौर, संतोष कुमार यादव, अरविंद पाटले, आरएल थिरी, विद्याधर पांडे, दिनेश सिंह कंवर, संजय यादव, मनोज नापित, जेपी बंजारे, विष्णु पांडे, नागेंद्र डिक्सेना उपस्थित रहे।