अंतर्राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में कृष्णा ने जीता रजत
कोरबा। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में केडी जाधव इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तृतीय इंडियन ओपन इंटरनेशनल किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि पॉइंट फाइट एवं लाइट कॉन्टैक्ट दो इवेंट सीनियर पुरुष वर्ग-89 कि. ग्रा में छत्तीसगढ़ राज्य से भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे कृष्णा कुमार डडसेना की फाइट इराक के खिलाड़ी मेजहर लयथ मोअमेल डराजी के साथ हुई जिसमें उन्हे ंरजत एवं कांस्य पदक प्राप्त हुआ। पदक जीतने के बाद छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष के साथ खिलाड़ी एवं अभिभावक ने कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से भेंट की। कलेक्टर ने सभी को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने किकबाक्सिंग खेल विधा के खिलाड़ी को प्रोत्साहित करते हुए और मेहनत कर आगे बढऩे की बात कही। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, समाजसेवी लायन शैलेश सोमवंशी, छग कब्बड्डी संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, अंतराष्टीय रेफरी मयंक डडसेना उपस्थित रहे।