कोरबा। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के द्वारा पिछले दिनों देर शाम सडक़ों पर मंथन किया गया था। कलेक्टर ने सडक़ों पर बार-बार लगने वाले जाम से निजात दिलाने की योजना पर कार्य करने हेतु निर्देश देने के साथ यह भी कहा था कि बेतरतीब ढंग से वाहनों को सडक़ पर न खड़ा किया जाये, जिससे आवागमन सुचारू होता रहे। कलेक्टर के पहल और निर्देश उपरांत आज नगर निगम के उडऩदस्ता अमले ने पुलिस के सहयोग से चौक-चौराहे एवं सडक़ों के पार्किंग क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की। टीपी नगर चौक से लेकर पावर हाऊस रोड नहर चौक तक अमले ने पैदल भ्रमण किया। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए सडक़ तक लाकर एवं पार्किंग क्षेत्र में अघोषित कब्जा कर स्थापित किए गए बोर्ड, होर्डिंग्स, साइन बोर्ड आदि को हटवाया गया। सडक़ों के किनारे लगने वाले ठेले और गुमटियों के संचालकों को भी हिदायत दी गई। बांस-तम्बू लगाकर सामान बेचने वालों के तम्बू उखड़वाये गए। दुकानों के सामने पार्किंग क्षेत्र में मौजूद सामानों को उठवाया गया। इस दौरान जेसीबी भी साथ-साथ चलती रही, जिसके द्वारा स्थायी तौर पर किए गए अतिक्रमण आदि को भी हटवाया गया। पॉम मॉल के सामने सडक़ तक किये गए बेरिकेटिंग को निकलवाया गया साथ ही मॉल की आड़ में कपड़ा शो-रूम के संचालक द्वारा सडक़ तक किए गए अवैध कब्जा को भी हटवाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद आधी सडक़ तक खड़े होने वाले वाहनों से छुटकारा फिलहाल मिला है जिससे आवागमन भी सुगम बना रहा। इस तरह की व्यवस्था आगे भी बनाए रखने की जरूरत लोगों ने बताई है। इस कार्रवाई के दौरान निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी योगेश राठौर, सीएसईबी चौकी स्टाफ सुधांशु शर्मा, कोतवाली से 3 आरक्षक व निगम के कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *