कोरबा। विवेक कंस्ट्रक्शन बालकोनगर में पदस्थ सिक्युरिटी गार्ड एवं हेल्पर के वेतन में कटौती कर समय पर भुगतान नहीं किये जाने एवं काम से बाहर निकालने की धमकी दिये जाने के संबंध में सहायक श्रमायुक्त से शिकायत की गई है।
प्रभावितों ने बताया कि वे बालको के आश्रित ग्राम जामबहार एवं रुकबहरी के निवासी हैं तथा विवेक कंस्ट्रशन के अधीन बालको कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड एवं मजदूरी का कार्य करते हैं। ग्राम पंचायत जामबहार में विवेक कंस्ट्रक्शन के राखड़ डेम रुकबहरी में कार्य करते हैं। आरोप है कि विवेक कंस्ट्रक्शन द्वारा बालको से पूरा वेतन प्राप्त कर काटपीट कर 9 हजार रुपये दिया जाता है जिससे क्षेत्र के मजदूरों का आर्थिक शोषण हो रहा है। महिलाओं को 220 रूपये के हिसाब से मजदूरी दिया जाता है। बालको कंपनी द्वारा मजदूरों को दिए जाने वाले गुड़, साबुन, बोनस, यूनिफार्म 3 नग इत्यादि एलाउंस को इन कर्मचारियों को नहीं दिया जाता। विवेक कंस्ट्रक्शन के द्वारा मात्र 1 नग यूनिफार्म दिया गया है तथा समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जाता है। कार्य के दौरान मजदूरों के साथ होने वाले दुर्घटना की जवाबदारी विवेक कंस्ट्रक्शन के द्वारा नहीं ली जाती है तथा काम से निकालने की धमकी दी जाती है। कर्मचारियों अश्वनी कुमार, अजय कुमार, पुरूषोत्तम, रंजीत, प्रमोद, मंजीत, प्रहलाद, महेश्वर, बृहस्पति, मनीषा, फुलबतिया, चित्रलेखा सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षरित शिकायत सहायक श्रमायुक्त से कार्यालय में करते हुए समय पर पूरा वेतन और सुविधाएं दिलाने का आग्रह किया है।