कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के हसदेव थर्मल पॉवर स्टेशन (एचटीपीएस) कोरबा के द्वारा ग्राम पंचायत नवागांवकला, पण्डरीपानी, डिंडोलभाठा, कसईपाली, सोनगुढ़ा, विरदा, धनरास, अरदा, पौंसरा तेलसरा, देवरी, खोडरी, पाली, दोंदरो, धनगांव, अजगरबहार, चुईया,सोनपुरी, बेला तहसील कटघोरा एवं कोरबा (छ.ग.) में 2 गुणा 660 मेगावॉट कोरबा वेस्ट सुपर क्रिटीकल थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई बाबत छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल में आवेदन किया गया है। भारत सरकार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली की अधिसूचना में उपरोक्त आवेदन के संदर्भ में सूचना के जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के अंदर क्षेत्रीय अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, कोरबा के कार्यालय में मौखिक अथवा लिखित रूप से आपत्ति कार्यालयीन समय में प्रस्तुत की जा सकती है। उक्त परियोजना के लिए लोक सुनवाई 30 जनवरी मंगलवार को प्रात: 11 बजे, दर्री लाल मैदान, एच.टी.पी.एस. कॉलोनी परिसर में नियत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *