कोरबा। रामपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के द्वारा उठाए गए पीएससी घोटाले की जांच की मांग को आखिरकार भाजपा की सरकार ने पूरा किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केबिनेट की बैठक में पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है।
कांग्रेस शासनकाल में पीएससी भर्ती में भारी भरकम भ्रष्टाचार हुआ था जिसमें एक ही परिवार के कई लोगों को चयन कर डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे पद पर नियुक्ति दी गई थी। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पत्राचार किया था। श्री कंवर ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका भी दायर किया है जिसमें चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने सुनवाई करते हुए भर्ती प्रक्रिया को तत्काल रोकने का आदेश छत्तीसगढ़ सरकार को दिया था। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही पीएससी घोटाले की जांच कराई जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही विष्णु देव साय ने सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। ननकी राम ने इसके लिए केन्द्र व राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।