कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 में 23 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया गया। भारत सरकार के तत्वाधान तथा गृह मंत्रालय के आदेश पर सीबीएसई ने पीएम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 को वीर बाल दिवस की गतिविधि के संचालन का दायित्व सौंपा है।
वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के सपूतों ने अपनी आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। यह उनकी कहानियों को याद करने का भी दिन और यह उनकी शहादत को सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की शुरुआत में 9 जनवरी को घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शिक्षक अमित कुमार पांडेय ने वक्तव्य का प्रारंभ- वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतह से कर गुरु गोबिंद सिंह पुत्रों की शाहदत को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य श्रीमती संध्या लकड़ा ने भी साहिबजादों के बलिदान पर प्रकाश डाला। कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों हेतु विभिन्न गतिविधियां फिल्म शो, ड्राइंग और पेंटिंग, नारा लेखन, अनुच्छेद लेखन व निबंध लेखन आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने गतिविधियों के माध्यम से शहादत को नमन किया।