कोरबा। विद्युत उत्पादन कंपनी मड़वा के तत्वाधान में ड्यूज बाल विद्युत प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। मड़वा, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम एवं बिलासपुर रीजन की टीम ने प्रतिनिधित्व किया। लीग मैच के आंकड़ों के अनुसार फाइनल में कोरबा पूर्व व कोरबा पश्चिम की टीम पहुंचने में कामयाब रही। 19 दिसंबर को मड़वा कॉलोनी स्थित क्रिकेट मैदान में फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। कोरबा पश्चिम ने 131 रन बनाए और कोरबा पूर्व की टीम ने 2 विकेट व 2 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य पूरा कर रोमांचक जीत हासिल की।
प्रतियोगिता संपन्न कराने में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा के कप्तान दिनेश मेश्राम एवं सहयोगी खिलाडिय़ों का योगदान रहा। कोरबा पूर्व के कप्तान सरोज राठौर की कप्तानी में सभी खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डीएसपीएम कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता हेमंत सचदेवा, क्रीड़ा सचिव पीआर वारते, उपाध्यक्ष गोवर्धन सिदार ने शुभकामनाएं दी और कोरबा पूर्व का नाम रोशन करते रहने प्रोत्साहित किया। कोरबा पूर्व क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों में कप्तान सरोज राठौर के साथ शैलेष चौधरी, छगन ठाकुर सुदेश्वर देवांगन, विजित सूरी, गजेंद्र पवार, नाइजल रॉड्रिक्स, मनोज यादव, शैलेंद्र पैकरा, संतोष सिंह, प्रवेश पाठक, संदीप बघेल, त्रिदेव ठाकुर, दिदाकश कुजूर, पवन दास, सौरभ जंजीर सम्मिलित हुए। टीम का उत्साहवर्धन करने कोरबा पूर्व के सीनियर खिलाडिय़ों में सुरेश क्रिस्टोफर, विजय पटनायक, गजानंद नेताम, सतीश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।