कोरबा। कोरबा शहर क्षेत्र में स्थित मोतीसागरपारा आदर्श मुक्तिधाम में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में अज्ञात लोगों ने रात के वक्त अज्ञात लाश का अंतिम संस्कार कर दिया। किसका शव किन लोगों ने जलाया, इसकी कोई भी जानकारी मुक्तिधाम की देखरेख करने वाले के पास नहीं है और न ही यहां रजिस्टर में एंट्री किया गया है।
इस मामले की शिकायत थाना कोतवाली में करते हुए मुक्तिधाम के केयरटेकर चौकीदार रामसजीवन केन ने बताया कि वार्ड-7 स्थित मुक्तिधाम में 19 नवंबर को रात 8:30 बजे खाना खाने के लिए सीतामणी शनि मंदिर के पास स्थित अपने घर चला गया था। मुक्तिधाम के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। जब वह खाना खाकर मुक्तिधाम लौटा तो यहां चिता पर शव जलता हुआ पाया। यह देख वह हैरत में पड़ गया कि आखिर कौन यहां आकर, किसकी लाश जला कर चला गया? तीन दिन बाद कोई अस्थियां लेने नहीं पहुंचा और आज की गई शिकायत दिनांक तक भी कोई उक्त चिता से अस्थियां चुनने के लिए नहीं आया। चौकीदार रामसजीवन ने मामले में लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में करते हुए आवश्यक जांच का आग्रह किया है।
चौकीदार ने बताया कि वह 19 नवंबर को रात 8:30 बजे खाना खाने गया था और रविवार का दिन होने के कारण थोड़ा आराम कर रात 11 बजे मुक्तिधाम पहुंचा तो गेट खुला हुआ मिला। आसपास पूछने पर पता चला कि कोई यहां वाहन से आए थे और साथ में लकड़ियां भी लाए थे व किसी का अंतिम संस्कार करके गए हैं। चिता के आसपास अंतिम संस्कार के बाद रखी जाने वाली 7-8 कौड़ी व मटकी पड़ी मिली। चौकीदार ने बताया कि अन्य शव का अंतिम संस्कार करने के लिए चिता को खाली करना जरूरी था इसलिए अज्ञात शव के चिता से राख व अस्थियां सुरक्षित दो बोरियों में भरकर रखवा दी गई है। इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक पड़ताल शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शमा्र्र ने बताया कि घटना दिनांक को आसपास के क्षेत्रों में मृत हुए लोगों की जानकारी जुटाने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।