कोरबा। एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में बुधवार की देर रात सरफेस माइनर मशीन में भीषण आग लग गई। मशीन ऑपरेटर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में मशीन को काफी नुकसान हुआ है। मशक्कत के बाद आब पर काबू पाया गया।
बुधवार की देर रात सरफेस माइनर मशीन में लगी आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर खान प्रबंधन से जुड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया लेकिन तब तक मशीन का अधिकांश हिस्सा जल गया था। मशीन की लागत करोड़ों में बताई जा रही है। कोयला खनन की आधुनिक तकनीक में कंपनी सरफेस माइनर कटर मशीन से कोयलेे के फेस को काटा जाता है। इसे स्टॉक पहुंचाया जाता है। एसईसीएल के खान सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान खदानों में काम करने वाले मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है।