कोरबा। यूपी क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर ठगी की कोशिश करने के मामले में शिकायत हुई है। पुलिस द्वारा शिकायत के साथ प्रस्तुत किए गए प्रमाणों का परीक्षण करने के साथ जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत ढेलवाडीह निवासी विकास कुमार खूंटे के मोबाईल पर 6 नवंबर को कॉल आया। विकास अनजान नंबर की पहले तो अनदेखी करता रहा लेकिन लगातार कॉल आने पर उसने मोबाइल रिसीव किया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय लखनऊ के क्राइम ब्रांच में पदस्थ एसआई दीपक कुमार चौरसिया के रूप में दिया। वह गोरखपुर में छेड़छाड़, मारपीट और डकैती करने की शिकायत मिलने की बात कहने लगा। कथित अफसर ने किसी दीपक नामक युवक द्वारा शिकायत दर्ज कराने की बात कही। उसकी बातें सुन विकास भी दंग रह गया। उसने कभी गोरखपुर नहीं जाने की सफाई दी, लेकिन कथित अफसर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। वह कभी उच्च अधिकारियों से तो कभी मातहत अधिकारियों से बात कराता रहा। वे युवक पर तरह-तरह के आरोप लगाते रहे। उन्होंने लेनदेन कर मामला निपटा लेने की पेशकश भी रखी, लेकिन विकास के सामने उनकी एक नहीं चली। विकास का कहना था कि शिकायतकर्ता दीपक कहां का रहने वाला है यही बता दें।जिसका कोई जवाब नहीं मिला। मामला बिगड़ता देख कथित क्राइम ब्रांच के अफसर ने विकास पर उसकी निजी जानकारी व दोस्तों के नाम बताने दबाव बनाना शुरू कर दिया। यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। आखिरकार सारी करतूत किसी ठग के होने के संदेह पर विकास ने कटघोरा एसडीओपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई। बातचीत के दौरान विकास ने कथित क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की सारी बातें मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर ली थी। विकास ने इस रिकॉर्डिंग के साथ मामले की शिकायत पुलिस में करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।