जिले में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया
कोरबा जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
कोरबा। कोरबा जिले में आज संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में मतदाताओं में उत्साह देखा गया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। चुनाव आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम सहित अन्य माध्यम से किये गये प्रचार प्रसार एवं मतदाताओं को वोट डालने दी गई सुविधाओं की वजह से मतदान करने लोगों का उत्साह बना रहा। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेते रहे वहीं कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, सहित सभी जोनल अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। कोरबा जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
कोरबा जिले में मतदान करने लोगों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं सहित विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जनजाति के मतदाताओं ने भी मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा के मतदान केंद्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर में वृद्धजन श्री रामनाथ वर्मा ने मतदान कर एक आदर्श मतदाता होने का परिचय दिया। मतदान केंद्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर में 93 वर्षीय श्रीमती भरोस कुंवर, 78 वर्षीय तीज कुंवर, 68 वर्षीय चरण कुँवर सहित अन्य वरिष्ठजनों ने मतदान कर जागरूक नागरिक होने का दायित्व निभाया। पाली तानाखार विधानसभा क्रमांक 23 के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला गुड़रुमुड़ा में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दिया। ग्राम पंचायत घोसरा मतदान केंद्र क्रमांक 61 प्राथमिक शाला बेलपरा में निःशक्तजन श्री धीरसाय पिता शोभनाथ ने मतदान कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कोरबा विधानसभा अंतर्गत नगरीय क्षेत्र स्थित संगवारी मतदान केंद्र रामपुर में 70 वर्षीय अशुन बाई ने मतदान किया। नगर निगम अंतर्गत स्वच्छता दीदीयों ने भी मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा किया।
कोरबा जिले के विधानसभा कटघोरा के आदर्श संगवारी मतदान केंद्र (मतदान केंद्र क्रमांक 36) में युवा चंचल शर्मा व चित्रिका उपाध्याय ने आज पहली बार मतदान किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश एवं उत्साहित हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपना कीमती समय निकालकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। विधानसभा कटघोरा अंतर्गत ग्राम फुलझर निवासी एलएलबी की छात्रा श्वेता रानी दीवान ने पहली बार मतदान करके, लोकतंत्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई और अन्य युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। विधानसभा कटघोरा के आदर्श संगवारी मतदान केंद्र 36 में 70 वर्षीय लकवाग्रस्त श्री लक्ष्मी कुमार ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश हैं।
मतदाता मित्रों ने मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई –
मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स एवं गाइड्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया। मतदान में दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दिव्यांगों ने व्हील चेयर, ट्रायसायकल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहंुच कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाला।
प्रेक्षकों सहित कलेक्टर ने लिया मतदान केंद्र का जायजा –
मतदान दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री प्रियतु मण्डल और श्री सी. के. जमातिया ने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की स्थिति तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं से भी चर्चा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने शहर के मतदान केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरबा विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतदान की तैयारियों संबंधी जानकारी ली। इस दौरान मतदाताओं से भी चर्चा की।
गर्भवती महिला ज्योति जायसवाल ने किया मतदान –
एनआईसी अधिकारी हेमंत जायसवाल ने अपनी 9 माह की गर्भवती पत्नी ज्योति जायसवाल के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ प्राथमिक शाला डिंगापुर में मतदान किया।
संगवारी मतदान केंद्र सहित युवा, दिव्यांग मतदान केंद्रों में दिखा उत्साह –
जिले में 40 संगवारी 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक युवा और दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन सभी केंद्रों में मतदान करने उत्साह का माहौल नजर आया। महिला मतदाताओं ने संगवारी बूथों में बढ़-चढ़ कर मतदान किया। इस दौरान संगवारी बूथ में वोट डालने के पश्चात् हरमीत कौर, दीपा कौर, आइशा रिज़वी सहित अन्य मतदाताओं ने संगवारी बूथ की सराहना की।
मतदान के बाद सेल्फी भी लेते रहे मतदाता –
मतदान केंद्रों में अनेक स्थानों पर सेल्फी जोन बनाया गया था। मतदान करने के पश्चात् अनेक मतदाताओं ने सेल्फी लेकर अपनी फोटो जगह-जगह शेयर की और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी देने का प्रमाण प्रस्तुत किया।
वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की होती रही निगरानी –
जिले में कुल 1081 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मतदान केंद्रों की लाइव स्थिति जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिले में कुल 541 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई। जिला स्तर पर भी मतदान केंद्रों की जानकारी ली जा रही थी।