कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार के चुनावी प्रचार में शामिल हुए। ग्राम लेपरा ( गुरसियां ) के खेल मैदान में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी जुमलेबाज़ है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ये जान लें कि उनके जितने बीजेपी के जितने प्रमुख नेता हो वो संकट में फंसे हैं चाहे वो अरुण साव हो,अमर अग्रवाल हो, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत चाहे वो नए नेता ओपी चौधरी हो पहले वो खरसिया में हारे अब वो रायगढ़ से भी हारने वाले हैं।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान हो चुका है, जिसमें बीजेपी बुरी तरह से हार रही है। पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के जैसे इस बार भी कांग्रेस के पक्ष लहर है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी बुरे तरीके से हार रहे हैं।
भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ठगने का काम करती है। बीजेपी ने जितने भी वादे किए सभी से मुकर गए। आदिवासियों को जर्सी गाय देने की बात की थी वो भी नहीं दिया। वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी के प्रदेश चेहरे पर लोगों ने विश्वास करना छोड़ दिया तो मोदी जी अपने नाम की गारंटी दे रहे हैं। मोदी जी ने 15 लाख देने की बात कही थी, लेकिन आज तक किसी के खाते में कुछ भी नहीं आया। मोदी जी ने कहा था कालाधन वापस करूंगा, लेकिन काला धन समाप्त नहीं हुआ है.
जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि महिलाओं के लिए दीपावली के अवसर पर गृह लक्ष्मी योजना के तहत बिना भेदभाव के हर महिला को साल में 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी योजना में फॉर्म नहीं भरवाया जाएगा, लेकिन बीजेपी वाले फॉर्म भरवा रहे हैं। सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी ठगने वाली सरकार है, वहीं कांग्रेस भरोसे लायक सरकार है। पाली तानाखार विधानसभा में चुनावी जनसभा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले चरण का मतदान हो चुका है, जिसमें बीजेपी बुरी तरह से हार रही है। पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के जैसे इस बार भी कांग्रेस के पक्ष लहर है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी बुरे तरीके से हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में 75 पार कर पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार बन रही है। ष्टरू बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज के बीजेपी में शामिल होने की बात पर कहा यह पुरानी बात है इससे कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नही हो रहा है। वहीं महिला समूह को दी जाने वाली छूट व किसानों के कर्जा माफी से सरकार को होने वाले राजस्व के नुकसान को लेकर कहा कि इससे सरकार को कोई नुकसान नही होगा। ष्टरू भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार के पक्ष लोगो से वोट देने की अपील की। आज की चुनावी सभा मे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed