राम मूर्ति भगवता फेस्टिवल 2023 कोलकाता में गेस्ट आर्टिस्ट के लिए मिला आमंत्रण
कोरबा। विगत दिनों देश की प्रतिष्ठित संस्था नृत्य धाम कला समिति भिलाई द्वारा शकुंतला ऑडिटोरियम दुर्ग में राष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता ‘देश राग 2023’ का आयोजन किया गया, 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 7 दिन चली इस प्रतियोगिता में नृत्य गायन एवं वादन के 1200 से अधिक प्रतिभागी कलाकारों ने हिस्सा लिया ,जिसमें कोरबा जिले की होनहार बाल कलाकार (कथक नृत्यांगना) ईशिता कश्यप ने कथक नृत्य जूनियर वर्ग में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एकबार फिर जिले का मान बढ़ाया है ।
ISO प्रमाणित संस्था नृत्य धाम कला समिति भिलाई द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक समिति द्वारा सहायता प्राप्त है।संस्था प्रतिवर्ष विभिन्न कला के क्षेत्र में उभरते देश के कलाकारों को मंच प्रदान करती है l विगत 3 वर्षों से ईशिता कत्थक नृत्य में अपने वर्ग में इस प्रतियोगिता की विजेता रही है इस वर्ष भी ईशिता ने अपने गुरु के मार्गदर्शन में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार अपने नाम किया l ईशिता ने अपने नृत्य की प्रस्तुति में शिव वंदना एवं रायगढ़ घराने के बोल बंदिशें के साथ ही लगातार 120 चक्कर की विशेष प्रस्तुति दी। ईशिता के नृत्य में 120 चक्कर ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया, ईशिता की इस उत्कृष्ट प्रस्तुति को देखते हुए आयोजक संस्था की संचालिका डॉक्टर राखी राय ने तत्काल ही मंच से कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य समारोह “राम मूर्ति भगवता फेस्टिवल” में बालिका को गेस्ट आर्टिस्ट के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे दिया l देश के मूर्धन्य कलाकारों की उपस्थिति में इस प्रतियोगिता मे शामिल होना किसी भी उभरते हुए कलाकारों के लिए बहुत ही सौभाग्य का अवसर होता है l इसके पहले भी ईशिता ने लगातार 11 राष्ट्रीय एवं 2अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल कर कोरबा जिले के साथ पूरे देश को गौरवित कर चुकी है, कोरबा जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में कलाकारों के द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुति देना पूरे जिले के लिए सम्मान का विषय है , ईशिता केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में कक्षा पांचवी की छात्रा है इशिता के पिता श्री रघुनंदन कश्यप एवं माता अनीता कश्यप है इशिता ने कठिन प्रयास एवं कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है, इशिता के इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार ,सभी रिश्तेदारों एवं संगीत जगत में हर्ष का माहौल है ,सभी ने ईशिता को अपना आशीर्वाद एवं बधाई संदेश दिया है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं