कोरबा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कोरबा श्री सौरभ कुमार एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप के निर्देशन में टी.पी. नगर चौक से फुटबाल ग्राउड तक स्वीप कलश यात्रा एवं स्वीप करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक नोडल अनिल रात्रे ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग कोरबा से जिला कार्याक्रम अधिकारी के विशेष सहयोग से लगभग 400 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा टीपी नगर से मेन रोड होते हुए सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड तक किया गया। तत्पश्चात ग्राउंड में महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम किया गया। जिसमें सामूहिक सुआ नृत्य, मानव श्रृखला, वाद संवाद, मतदाता संदेश इत्यादि किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा उपस्थित महिलाओं को शत प्रतिशत व निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर ने बताया कि 17 नवम्बर को होने वाली विधानसभा निर्वाचन के दिन महा मतदान तिहार के रूप में मनाते हुए बिना डर भय एवं प्रलोभन के मतदान करना है। उन्होंने कोरबा जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी अपने अपने मत का अवश्य प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *