कोरबा। सिविल लाइन थाना अंतर्गत कृष्णा अस्पताल के स्टॉफ नर्स के साथ हुई मोबाइल लूट के मामले को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।
पोड़ीबहार निवासी प्रार्थिया आशा चौहान पिता मनीराम चौहान 23 वर्ष कृष्णा अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है। उसने सिविल लाइन थाना रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अक्टूबर की दोपहर वह कोसाबाड़ी नेक्सा शोरूम से पैदल अपने मोबाईल फोन से बात करते हुए पोड़ीबहार अपने घर जा रही थी। नेक्सा शोरूम से थोड़ी दूर आगे पहुंची थी तभी मोटर सायकल सवार एक अज्ञात युवक ने उसके दाहिना हाथ से मोबाईल फोन को छिनकर भाग निकला। आशा चौहान की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रामपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें एक व्यक्ति मोटर साइकिल से लूट करते हुए दिखाई दिया, जिसके आधार पर आरोपी की खोजबीन की जा रही थी। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि घटना दिनांक को स्टॉफ नर्स से लूट करने वाला आरोपी रामसागरपारा का है। इसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपना नाम सलमान खान पिता नफीस खान 19 वर्ष निवासी रामसागरपारा वार्ड क्रमांक 1 बताया एवं जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी से मोबाइल सैमसंग ग्लैक्सी एफ 23 5जी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एआर 0438 को जप्त कर लिया गया है। आरोपी को नायक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में सिविल लाइन रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय, एएसआई राकेश गुप्ता, आरक्षक संदीप भगत, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिंहा, आरक्षक सुशील यादव, रवि चौबे, आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *