कोरबा। ऊर्जाधानी में विजयादशमी पर्व परंपरागत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस वर्ष लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही सडक़ों पर काफी चहल-पहल रही जो देर रात तक जारी रही। शहर के रानी रोड, पुराना बस स्टैंड, डीडीएम रोड, मुड़ापार, बुधवारी, एमपी नगर, आरपी नगर, कोसाबाड़ी सहित उपनगरीय और ग्रामीण अंचलों में आतिशबाजियों के साथ रावण के पुतले का दहन किया गया।

दहन से पहले रावण के पुतले की पूजा-अर्चना की गई एवं इसके पश्चात प्रतीकात्मक स्वरूप में वेश धारण कर पहुंचे भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की भी पूजा-अर्चना की गई। मांदर एवं परंपरागत वाद्यों पर थिरकते कर्मा नर्तक दल और आतिशबाजी का आकर्षण रावण दहन स्थलों पर देखने को मिला। अलग-अलग समयों पर रावण सहित कई स्थानों पर कुम्भकरण और मेघनाथ का भी पुतला जलाया गया। जमनीपाली स्थित लाल मैदान में 110 फीट ऊंचा टेक्निकल रावण आकर्षण का केंद्र रहा। इसी तरह मैदानों में जहां 30-40 फीट ऊंचे रावण के पुतले जलाए गए वहीं गली-मोहल्लों में भी रेडीमेड और स्वयं से निर्मित किए गए छोटे और मध्यम स्तर के पुतलों का दहन किया गया। दशहरा मैदानों सहित पूजा पंडालों में उमड़ती भीड़ व सडक़ों पर बढ़ी चहल-पहल के मद्देनजर जिले की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा व्यवस्थाओं को चुस्त किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *