कोरबा। पश्चिमांचल के लोगों को जर्जर सडक़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत क्षेत्र की पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुश्री सुरती कुलदीप का प्रयास रंग लाया है। उन्होंने कलेक्टर से हाल ही में भेंट कर समस्याओं से अवगत कराया था जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश उपरांत सडक़ संबंधी कार्य प्रारंभ करा दिए गए हैं।
सुरती कुलदीप ने बताया कि सर्वमंगला चौक से कुचेना मोड़ तक फोरलेन सडक़ निर्माण में विलंब के कारण हमेशा जाम लगने, गड्ढों के कारण कुचेना मोड़ से बलगी चौक तक सडक़ की जर्जर हालत, खोलार नाला पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने, धूल के कारण आम नागरिकों, व्यापारियों व राहगीरों की परेशानी से निजात दिलाने 30 अगस्त को प्रेम नगर में चक्काजाम आम नागरिकों के सहयोग से किया गया था।  कलेक्टर द्वारा तुरंत हस्तक्षेप करते हुए गड्ढों को भरवा कर समतलीकरण कराया गया और पानी छिडक़ाव भी लगातार करवाया जा रहा है। समस्या का स्थायी समाधान के लिए पुन: सुरती कुलदीप द्वारा कलेक्टर से भेंट की गई तो संबंधित विभागों पीडब्ल्यूडी, एसईसीएल के अधिकारियों को तत्काल स्थायी हल निकालने का निर्देश दिया गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व एसईसीएल जीएम कुसमुंडा क्षेत्र ने सर्वे कर मंगलवार से कुचेना मोड़ से बलगी चौक तक डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। पुल का काम एसईसीएल द्वारा किया जायेगा व इसकी भी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाया गया है। सुरती कुलदीप ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *