कोरबा। सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर दुरपा में 15 अक्टूबर से शारदीय क्वॉर नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से प्रारंभ शारदीय क्वॉर नवरात्रि पर्व अश्विन शुक्ल पक्ष नमवीं 23 अक्टूबर तक मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे। इसके अतिरिक्त यज्ञोपवित संस्कार, जसगीत गायन, भजन-कीर्तन का आयोजन रखा गया है। राजपुरोहित पंडित नमन पाण्डेय ने समस्त धर्मानुरागियों से आग्रह किया है कि मातेश्वरी माँ श्री सर्वमंगला देवी के दर्शन लाभ चरणों में सर्व मनोकामना अर्पित कर अपना जीवन सफल बनावें। उक्त पुण्य कार्यो में तन-मन-धन से सहयोग कर यज्ञ को सफल बनावें। मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित हेतु तैल्य ज्योति 701 रूपये एवं घृत ज्योति कलश के लिए 2100 रूपये जमा कर मंदिर परिसर स्थित कार्यालय से रसीद प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अन्य से संपर्क कर सकते है। सर्वमनोकामना ज्योति कलश का हवन 22 अक्टूबर रविवार को होगा। माँ सर्वमंगला देवी की आरती प्रात: एवं संध्या 7 बजे होगी। पूर्णाहुति सहस्त्रधारा कपिला तपर्ण, कन्या भोज, ब्राम्हण भोज एवं विसर्जन 23 अक्टूबर को होगा। ज्योति कलश नवरात्रि का प्रसाद मंदिर परिसर स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।प्रति दिन माँ का भोग प्रसाद दोपहर 12 बजे व मां सर्वमंगला देवी की मंगल श्रृंगार प्रतिदिन रात्रि 11 बजे होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *