कोरबा। शिवनाथ एक्सप्रेस का कोरबा तक विस्तार होने से 29 सितंबर से एक बड़ी परेशानी दैनिक यात्रियों के सामने खड़ी हो गई है, क्योंकि इसी क्रम में बिलासपुर-कोरबा-पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 08212 को बंद कर दिया गया है। इसके कारण यात्रियों को साढ़े सात घंटे तक बिलासपुर से कोरबा आने कोई भी ट्रेन नहीं मिल पा रही है। इस गाड़ी के स्थान पर रेलवे प्रशासन के लिए परेशानी नहीं बनने वाली नर्मदा एक्सप्रेस से बेहतर कोई दूसरा विकल्प फिलहाल नहीं है। इसलिए रेल संघर्ष समिति कोरबा के पदाधिकारियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि नर्मदा एक्सप्रेस का कोरबा तक विस्तार किया जाए या फिर इस गाड़ी को बिलासपुर से दोपहर 2.50 बजे नियमित गेवरा रोड तक स्पेशल पैसेंजर बनाकर चलाया जाए। इससे दोनों ही दिशाओं के उदैनिक यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी। रेल संघर्ष समिति के संयोजक व रेल मामलों के जानकार राकिशन अग्रवाल ने मांग पत्र में कहा है कि नर्मदा एसप्रेस के रैक को बिलासपुर आने के बाद दोपहर 1.30 बजे से अगले दिन सुबह 11.45 बजे तक अर्थात 22 घंटे तक यार्ड में खड़ा रखा जाता है। इस गाड़ी को यार्ड में इतनी लंबी अवधि तक रखने के स्थान पर कोरबा तक विस्तार करके यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर किया जाए। ऐसा रेलवे का उद्देश्य भी है कि किसी भी गाड़ी का परिचालन यथोचित स्थान तक किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को उसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *