कोरबा। नगर पालिका क्षेत्र स्थित गौरव पथ से कोयला परिवहन वाहनों को बन्द कराने की मांग पर आज दीपका थाना चौक में चक्काजाम किया गया। दीपका परियोजना में साइलो को बंद करा दिया गया जिससे कोयला डिस्पेच का काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ। दिनभर रोड सेल की गाडिय़ां खड़ी रही तथा एनटीपीसी को भेजी जाने वाली रेक नहीं जा सकी। 
दीपका गौरव पथ संघर्ष समिति के आव्हान पर थाना चौक में बड़ी संख्या में सुबह 10 बजे से ही स्थानीय प्रभावित लोग इक_ा होकर कोयला परिवहन गाडिय़ों को रोक कर सडक़ पर बैठ गये। 
दीपका क्षेत्र के जनजीवन के लिए नासूर बन चुकी गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बन्द करने की मांग पर वर्ष 2008 से ही आमजन द्वारा मांग उठाई जा रही है। विगत 13 अगस्त से आमरण अनशन, धरना प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम कटघोरा ने टीम गठित कर वैकल्पिक मार्ग के लिए स्थल निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था किंतु इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी परिप्रेक्ष्य में दीपका नगर पालिका में बुलायी गयी विशेष सामान्य सभा में पालिका के सभी पार्षद और एल्डरमेन ने एकमतेन होते हुये गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बन्द कर वैकल्पिक मार्ग  का प्रस्ताव पारित किया है। गौरव पथ मार्ग को भारी वाहनों से पूर्णत: मुक्त रखने के लिए ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है। गौरव पथ संघर्ष समिति ने चक्काजाम करने का चेतावनी दिया जिसको रोकने के लिए धरना पंडाल को स्थानीय प्रशासन ने कल बलपूर्वक जप्त कर लिया। उसके बावजूद आज आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला व ग्रामीणों ने अपना समर्थन दिया।
0 वैकल्पिक बाइपास के लिए होगा निरीक्षण
आंदोलनकारियों से चर्चा करने पहुंचे दीपका तहसीलदार विनय देवांगन और दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने चर्चा के दौरान शक्तिनगर विजय नगर होते हुए चाकाबुड़ा अन्य गंतव्य स्थान के लिए थाना चौक से वैकल्पिक बायपास मार्ग में जोडऩे के लिए सोमवार को गठित टीम के द्वारा निरीक्षण करने की बात कही। गौरव पथ मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर राजपत्रिका में उल्लेख सुबह 7 से 11 और शाम 4 से 7 बजे तक नो एंट्री रहेगी। इसके साथ अधिकारी ने बताया कि 200 करोड़ की लागत वाले ओवरब्रिज का काम डेढ़ महीने अंदर में थाना चौक से शुरू होना है। इस तरह का आश्वासन मिलने उपरांत प्रदर्शन खत्म किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *