कोरबा। राजस्व मंत्री के द्वारा वार्ड 32 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड 14.48 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि सभापति श्यामसुंदर सोनी थे। राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि उक्त सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के दौरान बिलासपुर में रह रही एंग्लो इंडियन समाज की बहन जो वर्तमान में आस्ट्रेलिया में निवासरत है, वे यह देखने आयी थी कि कौन विधायक है जो हमारे एंग्लो इंडियन समाज के लिये राशि उपलब्ध करा भवन निर्माण करा रहे हैं, यह पहला अवसर है। इस भवन लोकार्पण के दौरान किसी प्रकार की राशि की मांग नहीं की गई है, उसके बावजूद भी आने वाले समय में 10-15 लाख रूपये की राशि से विकास कार्य कराने की घोषणा राजस्व मंत्री ने की। महापौर ने विकास कार्यों के लिए राजस्व मंत्री का आभार जताया। एंग्लो इंडियन एसोसिएशन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बर्नाड रोड्रिक्स जोसेफ ने बताया कि यह सामुदायिक भवन पूरे देश में प्रथम भवन है, जो विधायक मद से निर्माण हुआ है। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्रीमती सपना चौहान, प्रदीप राय जायसवाल, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, मनहरण राठौर, नीलाम्बर सिंह कंवर, समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बर्नाड रोड्रिक्स जोसेफ, राबर्ड मॉरिस पॉल, आनंद पालीवाल, गजानंन प्रसाद साहू, देव जायसवाल, संजय कंवर, अनवर रजा, ग्रेडिन गैलियर, कैरेन रोड्रिक्स, सैंड्रा पॉल, अगता गैलियर, जोसफिन गैलियर, सुरेश रात्रे, राजेन्द्र कुमार, अमोल बाग, रोजलीन गैलियर, टेलेश्फोर टोप्पो, निकोलस खलखो, टिफील कुजूर, प्रवीन मसीह, पादरी रवि बक्श, संजय लकडा, विजय एक्का, वेपटीस मैडम, किरण रोबिस आदि उपस्थित थे।