कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत सीएसआर मद से आदिवासी हायर सेकेंडरी विद्यालय, पुरानी बस्ती का कायाकल्प किया गया है। 661.25 लाख रुपए से इस नवनिर्मित भवन का लोकार्पण राजस्व मंत्री ने किया।
वर्तमान में इस विद्यालय में कुल 959 छात्र / छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें से अधिकांश आदिवासी बहुल क्षेत्र से आते हैं। एस.ई.सी.एल. कोरबा क्षेत्र द्वारा नवनिर्मित इस भवन में कुल 28 कमरे, 2 लैब, कंप्यूटर / ई-क्लास रूम, स्वास्थ्य सुविधा कमरा, मल्टी एक्टिविटी कमरा, 8 शौचालय, खेल कमरा, 4 कार्यालय कार्य हेतु कमरे, प्रतीक्षा कमरा बनवाए गए हैं जिसमे कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई सुचारू रूप से हो पाएगी। बच्चों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के प्रबंधन किए गए हैं। इससे पहले संसाधनों के अभाव में उक्त विद्यालय के छात्र /छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुन्दर सोनी, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, भानू सिंह, उपमहाप्रबंधक (सिविल) तथा श्रीमती किरण डहंगा, उप प्रबंधक (सी.डी.) उपस्थित रहे। आदिवासी हायर सेकेंडरी विद्यालय के कई भूतपूर्व छात्र / छात्राएं तथा प्राचार्य भी इस अवसर के साक्षी बने, क्योंकि इनमे से बहुतों ने खपरैल के स्कूल से अपनी शिक्षा पूर्ण की थी।