कोरबा। बिलासपुर से कटघोरा के मध्य नेशनल हाईवे-130 का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण की ओर है लेकिन अभी तक कई किसान व ग्रामीण अधिग्रहित जमीन का मुआवजा के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे जमीन मालिकों ने आज पाली के मुनगाडीह मार्ग में बड़ी संख्या में एकत्र होकर स्थानीय सरपंचों के साथ नेशनल हाईवे पर सुबह 10 बजे से चक्काजाम कर दिया। प्रशासन व नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुआवजा के साथ-साथ एप्रोच रोड, स्ट्रीट लाइट, यात्री प्रतीक्षालय व पानी निकासी जैसी समस्याओं का निराकरण करने की भी मांग की गई।
लगभग 3 घण्टे चले चक्काजाम से सडक़ के दोनों ओर करीब 4 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। लंबी दूरी की बसों में बैठे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के समर्थन में भाजपा के जिला महामंत्री संजय भावनानी भी चक्काजाम स्थल पर पहुंचे थे। सूचना पर पाली व कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों व किसानों को समझाने का प्रयास किया गया। 3 घंटे बाद प्रशासन की टीम व दिलीप बिल्डकॉन के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे व नाराज ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और मौखिक आश्वासन पर चक्काजाम खत्म नहीं करने की बात कही। हरदीबाजार के तहसीलदार द्वारा दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद 3 महीने का लिखित आश्वसन किसानों व ग्रामीणों को दिया गया। आश्वस्त किया गया है कि एक सप्ताह में एप्रोच रोड का काम शुरू हो जाएगा और बाकी कार्यों को बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *