नई दिल्ली (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को 3 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर विचार होगा.

खास बातें

  • पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज
  • लॉकडाउन पर हो सकती है चर्चा
  • मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की 5वीं बैठक

कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार दोपहर को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में लॉकडाउन (Lockdown) पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा- “पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर को तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री की 5वीं बैठक है,”

इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है. देश में लागू लॉकडाउन का मौजूदा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है. ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इससे पहले आज कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की.

सूत्रों ने कहा कि राज्यों ने रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज ज़ोन को लेकर बनाए नियमों को लेकर आपत्ति जताई है. राज्यों का कहना है कि प्रवासी मजदूरों के गृह राज्य में वापस आने से जिलों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे अधिकांश जिले रेड ज़ोन में आ जाएंगे. उन्होंने तर्क दिया है कि ऐसे में स्थिति सामान्य होने में मुश्किल होगी.

वीडियो: कोरोनावायरस वैक्सीन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर PM मोदी की महत्वपूर्ण बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed