कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से माह अगस्त में चन्द्रशेखर गुर्जर (अधीक्षण अभियंता) एवं नरेश चंद्र दर्शन (मानचित्रकार) कोरबा पूर्व संयंत्र से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। 
प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में आयोजित कर्मचारी के सम्मान में समारोह में संयंत्र के मुख्य अभियंता हेमंत सचदेवा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत, भुवनेश्वर पाटले एवं संजीव कंसल उपस्थित रहे। अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार जनों की उपस्थिति में श्री सचदेवा एवं अन्य अतिथियों ने सेवानिवृत्ति कर्मी को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी, प्रदान कर सम्मानित किया। श्री सचदेवा ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे चन्द्रशेखर गुर्जर एवं नरेश चंद्र दर्शन ने अपना कार्य निष्ठा एवं लगन से करते हुये हमारे संयंत्र की सेवा की है। उन्होंने कहा कि खेल एवं कला के क्षेत्र में आपका अनुभव, अनुशासन एवं संयंत्र में कार्य करने की शैली सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगी। सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने सेवाकाल का अनुभव भी साझा किए। एसके डेविड ने कार्यक्रम के संचालन के साथ सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का संक्षिप्त परिचय दिया। अभार प्रदर्शन आरपी टण्डन, अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता गुरूपंच, महिपाल कैवर्त एवं राजकुमार केंवट का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *