कोरबा। औद्योगिक नगरी में एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना के लिए मौजूदा सरकार में राजस्व मंत्री रहते हुए कोई कार्य और प्रयास नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व महापौर एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जोगेश लाम्बा ने कहा है कि राजस्व मंत्री से आम जनता को बेहद हताशा और निराशा हुई है। 
जोगेश लाम्बा ने एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना के संबंध में राजस्व मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि औद्योगिक नगरी कोरबा जहाँ कोयला, बिजली, एल्यूमिनियम जैसे अनेकों औद्योगिक प्लॉट स्थापित हंै, जिसे देखते हुए उद्योगों व व्यापारी वर्गों के साथ-साथ रोजगार बढ़े इस उद्देश्य से पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लगातार और चौक-चौराहों, विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों व विधानसभा सत्रों में एल्यूमिनियम पार्क के विषय को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाया। भाजपा सरकार व उनके मंत्रियों से कोरबा में एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना की मांग उठाते रहे और आरोप लगाते रहे कि भाजपा सरकार व उनके मंत्री कोरबा जिले की आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, छलावा कर रहे हंै, और उनका सैद्धांतिक हक छीन रहे हंै, सब कुछ उपलब्ध होने के बावजूद कोरबा में एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना नहीं कर रहे, ऐसा आरोप राजस्व मंत्री हमेशा अपने विधायक के कार्यकाल में लगाते रहे हैं।
श्री लाम्बा ने कहा है कि वर्तमान समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जिसमें जयसिंह अग्रवाल स्वंय राजस्व मंत्री हैं।  सरकार को लगभग 4 वर्ष आठ माह पूर्ण होने को है परन्तु राजस्व मंत्री द्वारा एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना के संबंध में कभी भी कहीं पर भी चर्चा या जिक्र नहीं किया जाता जो कोरबा क्षेत्र के लिए बड़ी विडम्बना है। विधायक रहते भाजपा सरकार के वक्त मजदूरों, व्यापारियों एवं लघु उद्यमियों के बीच अपनी सस्ती लोकप्रियता की ख्याति प्राप्त करने के लिए एल्यूमिनियम पार्क-एल्यूमिनियम पार्क का राग लगाते रहे जबकि स्वयं राजस्व मंत्री होकर कोरबा की जनता को आश्वस्त नहीं कर पाए। एल्यूमिनियम पार्क को लेकर घोषणा वीर साबित हुए हैं। आम जनता को अपेक्षा थी कि इस बहुप्रतिक्षित एल्यूमिनियम पार्क पर सरकार से मोहर लगवाकर स्थापना करायेंगें किंतु पूरी तरह विफल रहे। कोरबा की आम जनता को राजस्व मंत्री से बेहद हताशा और निराशा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *