कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत एवं दूरस्थ वनांचल मोरगा के मिशन स्कूल मैदान में केंदई वन परिक्षेत्र द्वारा वन महोत्सव आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने कहा कि जीवन में जंगल का बहुत महत्व है। इंसान से लेकर जानवर तक हर कोई इससे लाभान्वित हो सकता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मोरगा में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना होने जा रही है, जो 15 अगस्त से प्रारंभ हो जायेगा। अतिथियों ने स्कूली बच्चों के साथ पौधे रोपित किए। इस मौके पर सरपंच सहित पोड़ी-उपरोड़ा तहसीलदार, मिशन स्कूल प्राचार्य एवं सुनील अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, अभिषेक दुबे, एमके साहू परिक्षेत्र सहायक कोरबी, वनपाल संतोष यादव, मोरगा, नागेन्द्र जायसवाल वन रक्षक सहित अशोक श्रीवास, पंकज खैरवार व ग्रामवासी उपस्थित थे।