कोरबा। नगर पालिक निगम के दर्री जोन अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र के लगभग 2 दर्जन इलाकों में 3-4 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। पाइप लाइन की मरम्मत के कारण यह व्यवधान उत्पन्न होना बताया जा रहा है लेकिन इस अवरोध की जानकारी होने के बाद भी जोन के अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए जलापूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि रमेश दास महंत ने बताया कि पिछले 3-4 दिन से गोपालपुर सहित दर्री जोन के करीब 15 वार्डों में पानी की सप्लाई बाधित है। नगर निगम के पाइप लाइन से एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। दूसरे लोगों के भरोसे और संसाधनों के सहारे लोग पानी की व्यवस्था कर काम चला रहे हैं लेकिन जोन की तरफ से कोई भी व्यवस्था टैंकर आदि के जरिए आज तक नहीं की जा सकी है। रमेश दास महंत ने जब इस बारे में जोन प्रभारी राहुल मिश्रा से बात किया तो उन्होंने पाइप लाइन में डिस्टर्ब होना बताया और संभवत: कल तक जलापूर्ति प्रारंभ हो जाने की बात कही।
दूसरी तरफ जानकारी मिली है कि कोहडिय़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जहां से दर्री, जमनीपाली, बांकीमोंगरा, कुसमुंडा क्षेत्र के 25 वार्डों में पानी की आपूर्ति होती है, वह पाइप लाइन पोकलेन से क्षतिगस्त हो गया है। कोहडिय़ा बस्ती के आगे राखड़ पाटने का काम हो रहा है जिसके समतलीकरण के लिए पोकलेन लगाया गया है। उक्त स्थल के किनारे से जलापूर्ति की पाइप लाइन गुजरी है। उक्त पाइप लाइन को बुधवार को पोकलेन ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी होने पर निगम के अधिकारियों द्वारा सुधार कार्य प्रारंभ किया गया लेकिन आज तक व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो सकी है। इसकी वजह से लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है किंतु वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कराई गई।